'जेठालाल' बनकर दिलीप जोशी ने कमाई शोहरत, इन एक्टर्स ने ठुकराया था रोल

2 MAY 2024

Credit: Instagram

टीवी वर्ल्ड के सबसे हिट और आइकॉनिक किरदारों में जेठालाल शुमार है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में ये कैरेक्टर दिलीप जोशी निभाते हैं.

इन्होंने जेठालाल का रोल ठुकराया

दिलीप करियर में स्ट्रगल कर रहे थे. तब जाकर उन्हें ये रोल मिला और वो रातोरात स्टार बन गए थे. उनकी किस्मत में ये रोल करना लिखा था.

वरना तो दिलीप से पहले और भी कई एक्टर्स को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया था. उनके मना करने पर दिलीप को जेठालाल बनने का मौका मिला.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने पहले अली असगर को अप्रोच किया था. दूसरे प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से वो ये रोल नहीं कर सके थे.

'भाभीजी घर पर है' से लाइमलाइट में आए योगेश त्रिपाठी (दारोगा हप्पू सिंह) ने जेठालाल बनने के मना कर दिया था. उनका रीजन भी वर्क कमिटमेंट बताया गया है.

कपिल शर्मा शो के स्टार कॉमेडियन कीकू शारदा को भी जेठालाल का रोल ऑफर हुआ था. लेकिन वो उस वक्त किसी डेली शो का हिस्सा थे. इसलिए उन्हें रोल ठुकराना पड़ा था.

स्टैंडअप कॉमेडियन एहसान कुरैशी को 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से पहचान मिली थी. उन्हें भी जेठालाल बनने का मौका मिला था. उनके शो को मना करने की वजह सामने नहीं आई है.

अपनी कॉमेडी के लिए फेमस राजपाल यादव ने जेठालाल बनने के ऑफर को ठुकरा दिया था. तब वो टीवी पर काम नहीं करना चाहते थे. उनका फोकस सिर्फ बॉलीवुड था.

तारक मेहता शो सालों से ऑडियंस का फेवरेट बना हुआ है. आज आलम ये है कि दिलीप जोशी के किरदार में फैंस किसी और की कल्पना कर ही नहीं सकते.