WhatsApp Image 2025 05 07 at 115852 AMITG 1746867446840

लखनऊ की रहने वाली हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह, फाइटर प्लेन से लेकर उड़ाए हैं ये विमान

AT SVG latest 1

10 May 2025

PTI05 07 2025 000089BITG 1746867466821

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से चर्चा में आयी विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Wing Commander Vyomika Singh) को लोग काफी सर्च कर रहे हैं.

PTI05 09 2025 000258BITG 1746867463754

व्योमिका सिंह ने बचपन से ही ये तय कर लिया था कि भारतीय वायु सेना में जाएंगी.

PTI05 10 2025 000072AITG 1746867460788

उन्होंने स्कूल की पढ़ाई खत्म कर नेशनल कैडेट कोर (NCC) जॉइन कर लिया था.  विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Wing Commander Vyomika Singh) 18 दिसंबर 2004 को भारतीय वायुसेना में कमीशन हुईं. 

PTI05 10 2025 000090BITG 1746867452867

उन्हें लड़ाकू हेलीकॉप्टर उड़ाने का अनुभव है और चीता, चेतक जैसे लड़ाकू हेलिकॉप्टर उड़ाने में महारथ भी हासिल है. 

WhatsApp Image 2025 05 07 at 115223 AMITG 1746867448386

व्योमिका सिंह को वायुसेना में शामिल होने के 13 साल बाद विंग कमांडर का पद मिला और 18 दिसंबर 2017 में जाकर वो विंग कमांडर बनीं.

WhatsApp Image 2025 05 07 at 115852 AMITG 1746867446840

कमांडर व्योमिका सिंह के पास इस समय हजारों घंटे फ्लाइंग ऑवर्स का अनुभव है.

PTI05 07 2025 000089BITG 1746867466821

व्योमिका बचपन से ही नॉर्मल बच्चों से बहुत अलग थी. स्कूल में वह हमेशा फर्स्ट आती थी और खेल कूद में भी भाग लेती थी.

PTI05 10 2025 000072AITG 1746867460788

व्योमिका सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में एक बड़ा बचाव अभियान के तहत काफी ऊंचाई पर, खराब मौसम में और दूरदराज के इलाकों में चलाया गया था.

WhatsApp Image 2025 05 07 at 115223 AMITG 1746867448386

इसके अलावा 2021 में, उन्होंने माउंट मनीरंग पर एक पर्वतारोहण अभियान में भी भाग लिया.  

PTI05 10 2025 000085AITG 1746867457652

इस अभियान में तीनों सेनाओं की महिला अफसरों ने हिस्सा लिया था. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने चेतक और चीता जैसे हेलीकॉप्टर उड़ाए हैं.