सेट पर इंटीमेट सीन का शूट, रेखा के घर पड़ी इनकम टैक्स की रेड, फिर क्या हुआ?

23 APR 2024

Credit: Instagram

एक्टर, एंकर और फिल्ममेकर शेखर सुमन ने फिल्म उत्सव से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनके अपोजिट मूवी में रेखा थीं.

शेखर सुमन ने की रेखा की तारीफ

पहली ही फिल्म में किसी न्यूकमर को रेखा जैसी टॉप हीरोइन संग काम मिलना बड़ी बात है. शेखर इसे लाइफ की बड़ी अचीवमेंट मानते हैं.

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में शेखर ने कहा वो रेखा जी का आखिरी सांस तक शुक्रगुजार रहेंगे. उन्होंने एक रैंक न्यूकमर के साथ काम करने के लिए हामी भरी.

शेखर ने बताया रेखा काफी प्रोफेशेनल हैं. वो अपने काम में माहिर थीं. इससे जुड़ा उन्होंने एक किस्सा भी शेयर किया.

शेखर ने कहा- हम मैंगलोर के कुंदापुर में शूटिंग कर रहे थे, शूट का पहला दिन था. तभी उनके घर पर इनकम टैक्स की बड़ी रेड पड़ी थी.

 कोई दूसरा एक्टर होता तो बैग पैक करके चला जाता. लेकिन रेखा ने कहा- उन्हें उनका काम करने दो, मैं यही रुकूंगी और अपना काम करूंगी.

मुझे लगा था अब तो रेखा चली जाएंगी और मेरी फिल्म कभी पूरी नहीं होगी. मैं शायद ये सुनहरा मौका गवां दूंगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

फिल्म में हमारे कई इंटीमेट सीन्स थे. रेखा जी ने कभी नहीं कहा- यहां नहीं, ऐसे नहीं करना, यहां हाथ नहीं रखना, ऐसे नहीं बोलना.

अक्सर हीरोइन्स ऐसे सीन्स के दौरान नखरें करती हैं. लेकिन रेखा जी ने कुछ भी नहीं कहा. वो बेहद प्रोफेशनल रहीं. मेरे दिल में उनके लिए काफी सम्मान है.

शेखर ने करीबन 35 फिल्में की हैं. इनमें मानव हत्या, नाचे मयूरी, संसार, त्रिदेव, पति परमेश्वर, रणभूमि शामिल हैं. वो कई कॉमेडी शोज के जज रहे हैं.