पंत की बढ़ी टेंशन, IPL छोड़ घर लौटा ये स्टार खिलाड़ी, वॉर्नर भी चोटिल

14 Apr 2024

Credit: PTI

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह छह में से दो मुकाबले ही जीत पाई है.

अब ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को IPL के बीच में ही दो बड़े झटके लगे हैं.

ऑलराउंडर मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं, जहां वह दाहिनी हैमस्ट्रिंग में लगी चोट का इलाज कराएंगे.

मार्श को दिल्ली टीम मैनेजमेंट के साथ परामर्श के बाद वापस बुला लिया गया. मार्श इस आईपीएल सीजन में आगे खेल पाएंगे या नहीं, ये अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है.

मार्श ने आईपीएल 2024 में अपना पिछला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था. वह इसके बाद मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ टीम के पिछले दो मुकाबलों में नहीं खेल पाए.

इस सीजन में मार्श का सर्वोच्च स्कोर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 रन रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तो वह खाता खोलने में नाकाम रहे थे.

ओपनर डेविड वॉर्नर के चोटिल होने से भी दिल्ली कैपिटल्स की परेशानी बढ़ गई है. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ कैच पकड़ने का प्रयास करते समय वॉर्नर की उंगली में चोट लग गई.

वॉर्नर के उंगली में सूजन थी और टीम के अहमदाबाद पहुंचने पर उनका स्कैन कराया गया. दिल्ली को अपना अगला मैच बुधवार (17 अप्रैल) को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलना है.