'रामायण' में राम बनकर कमाई शोहरत, सालों बाद शोबिज छोड़ेंगे अरुण गोविल?

13 Apr 2024

Credit: Instagram

'रामायण' में सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभाकर घर-घर मशहूर हुए अरुण गोविल की राजनीति में एंट्री हो चुकी है.

एक्टिंग छोड़ेंगे अरुण गोविल 

अभिनेता के रूप में लंंबा सफर तय करने अरुण गोविल अब बतौर नेता जनता की सेवा करने लिये तैयार हैं. एक्टर को लेकर सभी के मन में ये सवाल है, क्या नेता बनने के बाद वो एक्टिंग छोड़ देंगे.

हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी को लेकर बात की. उन्होंने कहा- अब तक दुनिया में जितने भी परिवर्तन हुए हैं. मेरे लिये ठीक रहे हैं.

'मैं रैली में व्यस्त हूं. जबकि पार्टी कार्यकर्ता अन्य चीजों की देखभाल कर रहे हैं. इसलिए ये मेरे लिये ज्यादा हेक्टिक नहीं रहा है.' आगे उन्होंने कहा- मैंने राजनीति में आने का फैसला अचानक लिया.

'पहले भी मुझे टिकट की पेशकश की गई थी, लेकिन तब मैं इसके लिये राजी नहीं था. क्योंकि राजनीति में आने का इरादा नहीं था. इस बार मैंने दिल की सुनी और इसमें आने का फैसला किया.'

अरुण गोविल कहते हैं- मेरी जिंदगी का मकसद जनता की सेवा करना है. पहले रामायण के माध्यम से लोगों को खुशियां दी. अब रियल लाइफ में उनके लिए कुछ करना चाहता हूं. 

शोबिज से दूरी बनाने को लेकर उन्होंने कहा- यह पूरी तरह से इस पर निर्भर करता है कि यह सब मेरे लिए कैसा होता. मैंने अभी तक इसके बारे में कुछ नहीं सोचा है.

'अभी कुछ प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. पहले उन्हें पूरा करूंगा. इसके बाद भविष्य के बारे में कुछ सोचूंगा.'