खरबूजे की खेती करने का सबसे आसान तरीका जानिए

21 March 2024

Pic Credit: pinterest

खरबूजा गर्मी के दिनों में मिलने वाले खास फलों में शामिल है

Credit: pinterest

आइए जानें खरबूजे की खेती कैसे की जाती है

Credit: pinterest

खरबूजे की खेती करने के लिए सबसे पहले मिट्टी की गहरी जुताई कर दें

Credit: pinterest

लगभग 200 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से गोबर की खाद बिछा दें

Credit: pinterest

अगला स्टेप डेढ़ फिट चौड़ी और आधा फिट गहरी नालियां बना देनी है

Credit: pinterest 

इन नालियों में बीजों की रोपाई करनी है, डेढ़ किलो बीज प्रति हेक्टेयर लगेगा

Credit: pinterest

रोपाई के लिए फरवरी-मार्च बेस्ट महीना, ठंडे इलाकों में अप्रैल में भी लगा सकते हैं

Credit: pinterest

अब आपको नमी का ध्यान रखते हुए हल्की सिंचाई करते रहना है

Credit: pinterest

ध्यान ये देना है कि खेत में अनावश्यक घास या खरपतवार ना उगने पाए

Credit: pinterest

सिर्फ दो से तीन महीने में बिना किसी तामझाम के फसल तैयार हो जाएगी

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...