शनि पूजा से जुड़ी ये गलती कर सकती है कंगाल

29 July, 2022

शनि कुंभ राशि से निकलकर मकर राशि में पहुंच गए हैं. अब अगले छह महीने तक शनि इसी राशि में रहने वाले हैं. 

22 अक्टूबर तक शनि वक्री गति से चलेंगे. इसके बाद मकर राशि में ही मार्गी हो जाएंगे. 

ज्योतिष के अनुसार शनि की चाल और शनि की नजरें इंसान के जीवन पर बड़ा प्रभाव डालती हैं. 

घर में शनि की नियमित पूजा करने वालों एक बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए.

घर में कभी भी शनि की ऐसी मूर्ति या चित्र नहीं रखनी चाहिए जिनमें उनकी आंखें हों. 

दरअसल शनि की दृष्टि में नकारात्मकता है, इसलिए उनकी आंखों के सामने जाने से बचना चाहिए. 

कहा जाता है कि शनि की टेढ़ी नजर जिस इंसान पर पड़ती है, उसका जीवन दुखों से भर जाता है. 

शनि की नकारात्मक दृष्टि  पड़ने से बीमारी, तनाव, कलेश और आर्थिक तंगी होने लगती है.

शनि के सामने दीपक जलाने की बजाए पीपल के पेड़ के नीचे दीप प्रज्वलित करें. 

शनिदेव की पूजा करिए और उनके मंत्रों का जाप कीजिए लेकिन भूलकर भी शनि की मूर्ति, चित्र और यंत्र घर में ना रखें.

धर्म की खबरें पढ़ें

यहां...