WhatsApp Image 2024 10 17 at 113019 AM

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं गेंदे के फूल 

gnttv com logo

(Photos Credit: Meta AI)

WhatsApp Image 2024 10 17 at 113143 AM

गेंदे का फूल सिर्फ पूजा या सजावट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है.

WhatsApp Image 2024 10 17 at 112952 AM

इसके फूल और पत्तियों में ऐसे कई तत्व मौजूद हैं, जो शरीर के विभिन्न हिस्सों के लिए फायदेमंद साबित होते हैं. 

WhatsApp Image 2024 10 17 at 112917 AM

1. कान दर्द में राहत यदि कान में दर्द हो, तो गेंदे की पत्तियों का रस निकालकर कुछ बूंदें कान में डालने से दर्द में आराम मिलता है.

WhatsApp Image 2024 10 17 at 112944 AM

2. बुखार में लाभकारी बुखार होने पर गेंदे के फूल की चाय बनाकर पीने से शरीर का तापमान नियंत्रित होता है और बुखार कम हो सकता है.

3. दांत दर्द से राहत गेंदे की पत्तियों को उबालकर उस पानी से कुल्ला करने पर दांत दर्द और मसूड़ों की सूजन में राहत मिलती है.

4. माइग्रेन में असरदार गेंदे के फूलों को सुखाकर चूर्ण बना लें और उसे सरसों के तेल में मिलाकर सिर पर मालिश करें। इससे माइग्रेन या सिरदर्द में आराम मिलता है.

5. स्किन के लिए फायदेमंद गेंदे की पत्तियों का रस चेहरे पर लगाने से मुंहासे, झुर्रियां और त्वचा संबंधी अन्य समस्याएं दूर होती हैं.

6. भूख बढ़ाने में मददगार यदि भूख नहीं लग रही हो, तो गेंदे की पत्तियों के रस का सेवन करने से भूख बढ़ती है और पाचन बेहतर होता है.

7. रूखी त्वचा के लिए फायदेमंद गेंदे के फूल से बना तेल त्वचा पर लगाने से त्वचा मुलायम, नमीयुक्त और चमकदार हो जाती है.

8. आंखों के लिए अच्छा गेंदे के फूलों से तैयार शरबत पीने से आंखों की रोशनी और स्वास्थ्य में सुधार होता है, क्योंकि इसमें ल्यूटिन और जैंथोफिल जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.