kajol ajay 11ITG 1742967085212

जब हनीमून के बीच ही घर लौटे अजय देवगन, बीमारी का किया था नाटक, काजोल बोलीं- 40 दिन...

AT SVG latest 1

26 Mar 2025

Credit: Instagram

kajol ajay 14ITG 1742967094778

काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के मोस्ट पावरफुल कपल माने जाते हैं. शादी के सालों बाद भी दोनों का रिश्ता अटूट है. 

जब काजोल ने खोली अजय की पोल

kajol ajay 10ITG 1742967082847

काजोल और अजय का अब एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जब एक्ट्रेस ने बताया था कि शादी के बाद दोनों 2 महीने के लिए हनीमून पर गए थे, मगर अजय बीच में ही उन्हें हनीमून से वापस ले आए थे.

kajol ajay 7ITG 1742967076780

काजोल ने बताया था कि अजय ने उनसे वादा किया था कि शादी के बाद उन्हें कम से कम 2 महीने के लिए हनीमून पर लेकर जाएंगे.

kajol ajay 9ITG 1742967081011

दोनों ने शादी के बाद वर्ल्ड टूर प्लान किया था. दोनों जब हनीमून पर गए तो अजय उन्हें बीच में घर वापस ले आए थे. 

kajol 34ITG 1734696522321

काजोल ने बताया था कि अजय ने उनसे कहा था कि वो थकावट फील कर रहे हैं. उन्हें फीवर है. काजोल बोली थीं कि अजय बीमार होने का नाटक किया था, जिस वजह से उन्हें हनीमून के बीच ही घर लौटना पड़ा था. 

KAJOL 3

काजोल ने कहा था- मैंने अजय से शादी के लिए शर्त रखी थी. मैंने कहा था कि हम लोग 2 महीने के लिए वर्ल्ड टूर पर जाएंगे. हम ऑस्ट्रेलिया से एलए और लास वेगास तक गए. 

kajol 27ITG 1732778722158

लेकिन फिर हम बीच में ही वापस आ गए थे. हमें वहां 40 दिन हो गए थे, तब तक सबकुछ बोरिंग हो गया था.