19 Jun 2025
Credit: Instagram/Freepic & Bhajanmarg
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के पास एक शख्स पहुंचा और उनसे पूछा, 'बचपन में बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉयड प्रयोग किए हैं. अब स्वास्थ्य खराब हो गया है. विवाह के लायक नहीं रह गया है. घर वाले दवाब बना रहे हैं.'
Credit: Instagram/Bhajanmarg
प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'मत करना. विवाह मत करना. किसी लड़की को धोखा मत देना.'
Credit: Instagram/Bhajanmarg
'जो अपनी योग्यता नहीं है तो ऐसे नाटक मत करना नहीं तो जीवन बर्बाद हो जाएगा.'
Credit: Instagram/Bhajanmarg
'बॉडी बनाई है कि बिगाड़ दी? आप विचार करो बॉडी बनाने के लिए ये दवाइयों की जरूरत नहीं, ब्रह्मचार्य की जरूरत है.'
Credit: Instagram/Bhajanmarg
'ये मुर्गा-मुर्गी खाने से थोड़ी बॉडी बनती है. संयम से बनती है. भगवान परशुराम जी ने इक्कीस बार अकेले संपूर्ण भूमंडल के राक्षसी स्वभाव वाले क्षत्रियों का विनाश किया क्योंकि बाल ब्रह्मचारी थे.'
Credit: Instagram/Bhajanmarg
'जहां देखो वहां ब्रह्मचर्य की महिमा प्रकाशित होती है. और कोई ब्रह्मचर्य से रहना नहीं चाहता.'
Credit: Instagram/Bhajanmarg
'यदि संयम नियम से रहो, नमक रोटी भी खाओ तो भी आप अच्छे बलवान हो जाओगे. आपका शरीर आकर्षणकारी हो जाएगा.'
Credit: Instagram/Bhajanmarg
'अब देखो, आजकल चेहरे में लेप लगाए जाते हैं कि चेहरा सुंदर हो जाए. कोई सुंदरता तुम्हारे बराबर नहीं होगी यदि आप ब्रह्मचर्य से रहोगे.'
Credit: Instagram/Bhajanmarg
'आपका एक आकर्षण होगा. एक लावण्य होगा. अब ऐसे देखो जवान आदमी बता रहा है खुद कि हमारा सब सिस्टम खराब हो गया. शरीर का खुद अनुभव कर रहे हैं कि आप उस योग्य नहीं हैं तो ब्याह मत करना. माता पिता को स्पष्ट बता दीजिए.'
Credit: Instagram/Bhajanmarg
देखें वीडियो...
Credit: Instagram/Bhajanmarg
Premanand Maharaj video
Premanand Maharaj video