gc06e3be31 1751011697

यहां खर्चा भी कम और पढ़ाई भी अच्छी...ये हैं देश के कम फीस वाले टॉप 10 साइंस कॉलेज

AT SVG latest 1

27 June 2025

gef5ef5c0d 1751011689

अगर 12वीं के बाद आप ऐसे कॉलेज की तलाश में हैं जो साइंस स्ट्रीम के लिए बेस्ट हैं और वहां की फीस भी कम है तो यह खबर आपके काम की है.

Image Credit: Pixabay

g50bd57aa4 1751011688

India Today Survey ने ऐसे साइंस कॉलेज का चयन किया है, जहां की पढ़ाई भी काफी अच्छी है फीस भी काफी कम है. आइए आपको बताते हैं.

Image Credit: Pixabay

g1af780370 1751011687

इस लिस्ट में पहला नाम है तमिलनाडु के थूथुकुडी में  स्थित A.P.C महालक्ष्मी कॉलेज फॉर वुमेन. इस कॉलेज की फीस एक हजार 149 रुपये है.

Image Credit: Pixabay

gf5e0a20f8 1751011665

दूसरे नंबर पर है गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज, इसकी फीस एक हजार 935 रुपये है. ये कॉलेज में तमिलनाडु के सेलम में बना हुआ है.

Image Credit: Pixabay

g0a78d8669 1751011664

चौथे नंबर पर तमिलनाडु के थूथुकुडी का श्री वासवि कॉलेज है. यहां साइंस के छात्रों को पूरे कोर्स की 6 हजार 7 100 रुपये फीस देनी होगी.

Image Credit: Pixabay

g930bf7a58 1751011663

पांचवे नंबर पर उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में स्थित कुमारी मायावती गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज है. यहां की सालाना फीस सात हजार 890 रुपये है.

Image Credit: Pixabay

ge76617bd4 1751011663

इसके बाद छटवें नंबर पर आता है कोलकाता का बिठून कॉलेज, जिसे बेथ्यून कॉलेज भी कहा जाता है. यहां पूरे कोर्स की फीस 8 हजार 460 रुपये है.

Image Credit: Pixabay

g11f95dd58 1751011615

इसके बाद सांतवा स्थान हासिल किया है तिरुवनंतपुरम का ऑल सेंट्स कॉलेज. यहां की फीस 8 हजार 490 रुपये है.

Image Credit: Pixabay

g3ab6540ad 1751011615

आठवें स्थान पर है केरल के एर्नाकुलम में बना हुआ Mar Athanasius College. इस साइंस कॉलेज की फीस है 8 हजार 520 रुपये.

Image Credit: Pixabay

gfebe58573 1751011615

इसके बाद 9वें नंबर पर 10 हजार 908 रुपये फीस के साथ है महाराष्ट्र के वर्धा में स्थित बजाज कॉलेज ऑफ साइंस.

Image Credit: Pixabay

आखिरी यानी 10वीं स्थान पर है मुंबई का सोफिया कॉलेज फॉर वुमेन, जिसकी फीस 11 हजार 366 रुपये है.

Image Credit: Pixabay