walk in slipperITG 1749642680577

पैर घसीटकर चलना बेहद अशुभ, ऐसे लोगों को कंगाल कर देता है राहु

AT SVG latest 1

11 June 2025

aajtak.in

mental lonITG 1745215879499

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर व्यक्ति में कुछ बुरी और कुछ अच्छी आदतें होती हैं. अच्छी आदतें सफल होने में मदद करती हैं, जबकि बुरी आदतें हमारे जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर सकती हैं.

jyotish 6ITG 1745152979069

इंसान की कुछ बुरी आदतें ग्रह दोष पैदा करती हैं. आइए जानते हैं कि कौन सी गलतियों को करने से ग्रह दोष लगता है. 

feetITG 1749554065949

1. जो लोग पैर को घसीट कर चलते हैं, उनका राहु खराब होता है. इसकी वजह से उन्हें अपने जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.  आर्थिक मोर्चे पर भी बहुत हानि होती  है.

2. जिन लोगों की चीखकर बोलने की आदत होती है, उनका शनि खराब होता है. इसलिए दूसरों से हमेशा सम्मानपूर्वक बोलना चाहिए. 

3. जो लोग सुबह उठकर अपना बिस्तर ठीक नहीं करते हैं और अगर उनके बेड पर सलवटें होती हैं तो ऐसे लोगों के जीवन में काफी परेशानियां आती हैं और उनका राहु व शनि भी खराब होता है. 

4. जो लोग बाथरूम या किचन में साफ-सफाई का विशेष ध्यान नहीं रखते हैं, उनकी कुंडली में भी ग्रह दोष जगह बना लेता है.

5. वहीं, जो लोग अपशब्द बोलते हैं और गालियां देते हैं, उनका गुरु और बुध खराब होता है.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, व्यक्ति को इन गलतियों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना जीवन में कई तरह के कष्टों का सामना करना पड़ सकता है.