इन 4 राशि वालों को कभी गरीब नहीं होने देते श्रीकृष्ण, हर मुसीबत में मिलता है साथ

28Mar 2024

फोटो-AI से

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था.  

फोटो-AI से

इसलिए हर साल भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है. 

फोटो-AI से

कहते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण को चार राशियां बेहद प्रिय हैं. इन्हें कभी धन-दौलत की कमी नहीं रहती है. 

फोटो-AI से

श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का पूर्ण अवतार माना जाता है. श्रीकृष्ण को वृषभ राशि बेहद प्रिय होती है. 

फोटो-AI से

भगवान श्रीकृष्ण को कर्क राशि भी अत्यंत प्रिय है. कहते हैं कि कर्क राशि वालों के श्रीकृष्ण का नाम लेने भर से काम बन जाते हैं. 

फोटो-AI से

भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा सिंह राशि के लोगों पर भी होती हैं, सिंह राशि के लोगों को राधा रानी की उपासना करनी चाहिए. 

फोटो-AI से

ज्योतिषविदों की मानें तो भगवान श्रीकृष्ण को तुला राशि के लोगों से बड़ा लगाव है. 

फोटो-AI से

ये सभी राशियां श्रीकृष्ण को बेहद प्रिय हैं, इन्हें जीवन में धन, सुख और संपन्नता की कभी कमी नहीं होती है.

फोटो-AI से