WhatsApp Image 2025 06 12 at 60935 PMITG 1749732196397

कब्ज और गैस से मुक्ति दिलाएगा ये तेल

gnttv com logo

Credit: Meta AI

WhatsApp Image 2025 06 12 at 60935 PM 3ITG 1749732191576

नाभि को बॉडी का सबसे शक्तिशाली केंद्र माना जाता है. इससे 72 हजार नाड़ियां जुड़ी होती हैं. 

नाभि की ताकत

WhatsApp Image 2025 06 11 at 71837 PMITG 1749650353403

अगर पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे कब्ज, गैस है तो नाभि में तेल डालने से इससे छुटकारा मिलता है.

नाभि में तेल डालने का फायदा

WhatsApp Image 2025 06 12 at 61112 PMITG 1749732189968

लेकिन कोई भी तेल डालने से इस समस्या से छुटकारा नहीं मिलता है. इसके लिए नाभि में अरंडी का तेल डालना पड़ता है. 

नाभि में ये तेल डालना फायदेमंद

चलिए आपको बताते हैं कि अरंडी का तेल को कैसे डालने से कब्ज और गैस जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

अरंडी का तेल डालने का फायदा

रात को सोने से पहले 2-3 बूंद अरंडी का तेल नाभि में डालना चाहिए. इसके बाद हल्के हाथों से गोल-गोल घुमाते हुए मालिश करें.

2-3 बूंद डालें

इसके बाद सुबह उठने के बाद आपका पेट हल्का और आरामदायक महसूस होगा.

कब्ज से राहत मिलेगी

इस बात का ख्याल रखना होगा कि अरंडी का तेल शुद्ध और ऑर्गेनिक होना चाहिए.

तेल शुद्ध होना चाहिए

किसी भी एलर्जी से बचने के लिए पहले पैच टेस्ट कर लेना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर से सलाह के बाद ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए.

एलर्जी की जांच करें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है.