25 MAR 2025
Credit: Instagram
प्रतीक बब्बर ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम लेडी लव प्रिया बनर्जी से शादी की थी, जहां उन्होंने अपने ही पिता और परिवार को इनवाइट नहीं किया था.
इसके बाद से ही बब्बर फैमिली में चल रहे कंफ्लिक्ट की चर्चा हो रही थी. इसे तब और हवा मिल गई जब प्रतीक ने बताया कि वो पिता राज बब्बर से अपना नाता तोड़ चुके हैं.
वो उनके सरनेम तक को अपने नाम से हटा चुके हैं, वो अब अपनी पहचान प्रतीक स्मिता पाटिल यानी मां के नाम से जोड़कर बना रहे हैं.
प्रतीक का पिता से इस तरह से नाता तोड़ना, सौतेले बड़े भाई आर्य बब्बर को नाराज कर गया. न्यूज 18 से बातचीत में आर्य ने अपनी राय दी.
आर्य बोले- मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि स्मिता मां भी हमारी मां है. और वो अपनी क्या नाम रखना चाहता है, क्या नहीं, ये उसकी पर्सनल चॉइस है.
कल को अगर मैं उठके अपना नाम आर्य बब्बर से सिर्फ आर्य कर लूं, या राजेश कर लूं. मैं तब भी बब्बर ही रहूंगा ना!
आर्य ने आगे कहा कि आप अपना नाम बदल सकते हो, वजूद नहीं. रहूंगा तो बब्बर ही क्योंकि वजूद मेरा वही है, आप वो कैसे बदल सकते हो.
बता दें, प्रतीक और प्रिया ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि जिन पिता को शादी पर न बुलाए जाने की बात हो रही है, वो इतने सालों में कहां थे? वो कभी हमारे साथ थे ही नहीं.
प्रतीक ने 14 फरवरी 2025 को प्रिया बनर्जी से अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के मुंबई स्थित घर पर शादी की थी. इस वेडिंग में प्रिया के परिवार समेत प्रतीक का ननिहाल और दोस्त शामिल हुए थे.