image

'वजूद नहीं बदलेगा', प्रतीक पर बरसा सौतेला भाई, पिता से नाता तोड़ अपनाया मां का नाम

AT SVG latest 1

25 MAR 2025

Credit: Instagram

prateik babbar 12ITG 1739928890653

प्रतीक बब्बर ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम लेडी लव प्रिया बनर्जी से शादी की थी, जहां उन्होंने अपने ही पिता और परिवार को इनवाइट नहीं किया था. 

आर्य ने सुनाई खरी-खरी

prateik babbar 27ITG 1739928886633

इसके बाद से ही बब्बर फैमिली में चल रहे कंफ्लिक्ट की चर्चा हो रही थी. इसे तब और हवा मिल गई जब प्रतीक ने बताया कि वो पिता राज बब्बर से अपना नाता तोड़ चुके हैं. 

prateik 1ITG 1739797559558

वो उनके सरनेम तक को अपने नाम से हटा चुके हैं, वो अब अपनी पहचान प्रतीक स्मिता पाटिल यानी मां के नाम से जोड़कर बना रहे हैं. 

prateik babbar 11ITG 1739635580338

प्रतीक का पिता से इस तरह से नाता तोड़ना, सौतेले बड़े भाई आर्य बब्बर को नाराज कर गया. न्यूज 18 से बातचीत में आर्य ने अपनी राय दी. 

prateik babbar 10ITG 1739635577483

आर्य बोले- मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि स्मिता मां भी हमारी मां है. और वो अपनी क्या नाम रखना चाहता है, क्या नहीं, ये उसकी पर्सनल चॉइस है. 

prateik babbar 9ITG 1739635576030

कल को अगर मैं उठके अपना नाम आर्य बब्बर से सिर्फ आर्य कर लूं, या राजेश कर लूं. मैं तब भी बब्बर ही रहूंगा ना!  

prateik babbar 7ITG 1739635570620

आर्य ने आगे कहा कि आप अपना नाम बदल सकते हो, वजूद नहीं. रहूंगा तो बब्बर ही क्योंकि वजूद मेरा वही है, आप वो कैसे बदल सकते हो. 

prateik babbar 2ITG 1739635583152

बता दें, प्रतीक और प्रिया ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि जिन पिता को शादी पर न बुलाए जाने की बात हो रही है, वो इतने सालों में कहां थे? वो कभी हमारे साथ थे ही नहीं. 

prateik 6ITG 1739769627466

प्रतीक ने 14 फरवरी 2025 को प्रिया बनर्जी से अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के मुंबई स्थित घर पर शादी की थी. इस वेडिंग में प्रिया के परिवार समेत प्रतीक का ननिहाल और दोस्त शामिल हुए थे.