26 September 2022

नवरात्रि में भूलकर भी ना
करें ये गलतियां

शारदीय नवरात्रि आज 26 सितंबर 2022 से शुरू हो गई हैं जो 9 दिनों तक चलेंगी. 

9 दिनों तक मंदिरों और घरों में मां की उपासना होगी और कलश स्थापना भी की जाएगी. 

इन 9 दिनों में माता रानी की विधि-विधान से पूजा और उपासना की जाती है. 

नवरात्रि में कुछ कामों को करना वर्जित माना जाता है. वह कौन से काम हैं जिन्हें करने से बचें? इस बारे में जान लीजिए.

नवरात्रि में लहसुन-प्याज वाले खाने का सेवन ना करें. साथ ही शराब और नॉनवेज का भी सेवन ना करें.

अगर व्रत रख रहे हैं तो चारपाई पर ना सोएं क्योंकि इसे वर्जित गया है.

नवरात्रि के नौ दिनों तक अपने मन में किसी भी प्रकार का द्वेष ना लाएं और मन, वचन और कर्म भी शुद्ध रखें.

नवरात्रि के दौरान बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए.

नवरात्रि के दौरान चमड़े से बनी चीजों का उपयोग नहीं करना चाहिए.

गंदे कपड़े ना पहनें. रोजाना धुले हुए कपड़े ही पहनें.