Weight loss

वजन घटाना है तो कभी न करें ये 5 काम, फिटनेस कोच ने दी सलाह

AT SVG latest 1

07 May 2025

By: Aajtak.in

Weight loss

बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें वजन घटाने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

Credit: Freepik

Belly Fat

जी हां, आपने कई लोगों को कहते जरूर सुना होगा कि वह कुछ भी कर लें उनका वजन नहीं घटता है. क्या आपने सोचा है कि क्यों?

Credit: Freepik

Belly Fat

वजन ना घटने के पीछे उनके द्वारा की जाने वाली कुछ गलतियां हो सकती हैं. क्या? फिटनेस कोट जेमी शेरमैन ने बताया. 

Credit: Freepik

Weight loss

6.8 किलो यानी लगभग 7 किलो वजन घटाने वाली जेमी ने 5 सामान्य गलतियों के बारे में बताया, जो अक्सर लोग करते हैं. 

Credit: Freepik

foodsITG 1745789444723

अगर आप कुछ फूड्स को पूरी तरह से खाना बंद कर देते हैं, तो बाद में आपकी उन चीजों को खाने की बहुत ज्यादा इच्छा हो सकती है. इससे आप ओवरईटिंग का शिकार हो सकते हैं. 

पूरी तरह फूड्स को डाइट से हटाने से बचें

Credit: Freepik

exercise

कार्डियो एक्सरसाइज कैलोरी बर्न करने में मददगार है, लेकिन ये आपकी रोज की कुल कैलोरी बर्न का सिर्फ 5 से 15% ही होता है. अगर आप सिर्फ कार्डियो करते हैं और मसल्स मजबूत करने वाली एक्सरसाइज नहीं करते, तो वजन कम करने के अच्छे रिजल्ट नहीं मिलते.

सिर्फ कार्डियो या HIIT पर निर्भर न रहें

Credit: Freepik

wall clock 1ITG 1741689772456

अगर आप सोचते हैं कि किसी सही समय पर ही वजन कम करना शुरू करेंगे, तो हो सकता है आप कभी शुरू ही न कर पाएं. 

परफेक्ट टाइम के लिए इंतजार करना करें बंद

Credit: Freepik

Weight loss

बिना किसी की मदद के वेट लॉस जर्नी शुरू करना मुश्किल हो सकता है. अगर आपको किसी ना सपोर्ट होगा तो आपकी कोशिशों को तेजी मिल सकती है. 

बिना किसी की मदद के ना करें कोशिश

Credit: Freepik

Healthy diet

हेल्दी फूड खाना फायदेमंद है, लेकिन बिना किसी स्ट्रकचर्ड फैट लॉस प्लैन के रिजल्ट्स सीमित हो सकते हैं. ऐसे में अगर वजन घटाना चाहते हैं तो सिर्फ हेल्दी खाने से फायदा नहीं होगा. 

सिर्फ हेल्दी खाने से नहीं होगा फायदा

Credit: Freepik