पुराने डिब्बे या डिस्पोजल में ऐसे लगाएं धनिया पत्ती

04 May 2024

Pic Credit: Pinterest

धनिया बोने के पहले इसके बीज को हल्का सा जमीन पर रगड़ लें

Credit: Pinterest

इससे धनिया के दाने दो भागो में टूट जाएंगे

Credit: Pinterest

अब एक डिस्पोजल, पुराना डिब्बे, टब या गमला लें

Credit: Pinterest

इसमें धनिया के तोड़े हुए बीजों को मिट्टी में 1/4 इंच की गहराई में बोएं

Credit: Pinterest

अब ऊपर से मिट्टी डालें और बारीक गीली घास की आधा इंच परत से ढक दें

Credit: Pinterest

बीजों को नम रखें.धनिया को अंकुरित होने में 10-14 दिन लग सकते हैं

Credit: Pinterest

पौधे अंकुरित होने के बाद उन्हें हर दिन पानी देते रहें 

Credit: Pinterest

धनिया की फसल रबी मौसम में बोई जाती है 

Credit: Pinterest

धनिया बोने का सबसे उपयुक्त समय 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है