जीवनभर सताएगा घर से जुड़ा ये एक फैसला, कभी नहीं रहेगी खुशहाली

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान को घर का निर्माण कराते समय सही जगह का चुनाव जरूर करना चाहिए. 

चाणक्य के अनुसार, घर बनाते समय गलत जगह का चुनाव आपके लिए ठीक नहीं रहता है. 

चाणक्य के अनुसार, इंसान को हमेशा ऐसे इलाके में घर बनाना चाहिए जहां रोजगार का साधन हो. नौकरी-कारोबार किया जा सके.

किसी इलाके में रोजगार का साधन नहीं है तो वह घर बनाकर आप पछताएंगे. आपको रोजगार पाने में परेशानी होगी.

कई बार बचत या अन्य वजहों से ऐसी जगहों पर घर बना लेता है, लेकिन फिर जीवनभर दुखी रहता है.

जिस इलाके में रोजगार के साधन ना हों, वहां रहने वाले लोगों को पैसा कमाना काफी मुश्किल हो जाता है. 

ऐसे इलाके में रहने वाले लोग हमेशा तंगहाल रहते हैं. आर्थिक परेशानियां आपको घेरे रखती हैं.

जब इंसान के पास धन का साधन नहीं हो तो और भी कई तरह के संकटों से गुजरना पड़ता है. 

इसलिए ऐसी जगह पर रहने से बचना ही आपके लिए बेहतर है, जहां अच्छी संभावना नजर न आ रही हो.