Solar AC: गर्मियों में सुबह से शाम तक चलेगा AC, नहीं आएगा ज्यादा बिजली बिल 

3 April 2025

Credit: AI Image

दिल्ली-NCR समेत बहुत से शहरों में  गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. कई लोगों ने अपने घरों में AC ऑन कर लिए हैं.

गर्मियों की हुई शुरुआत 

Credit: AI Image

AC चलाने की वजह से बहुत से लोगों को ज्यादा बिजली बिल का सामना करना पड़ता है. 

AC से ज्यादा बिजली बिल 

Credit: AI Image

आज आपको Solar AC के बारे में बताने जा रहे हैं. ये AC धूप की मदद से चलते हैं और इससे बिजली बिल ज्यादा नहीं आता है.

क्या है Solar AC?

Credit: AI Image

Solar पैनल की मदद से चलने वाले AC को आप सुबह से शाम तक चलाएंगे, उसके बाद भी घर का बिजली बिल ज्यादा नहीं आएगा. 

नहीं आएगा ज्यादा बिजली बिल

Credit: AI Image

बाजार में आपको सोलर AC के ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे. ये AC सोलर पैनल के साथ काम करते हैं.

Solar AC के कई ऑप्शन

Credit: AI Image

मार्केट में ढेरों वेबसाइट और रिटेलर्स ऐसे मिल जाएंगे, जो सोलर पैनल के साथ AC का कॉम्बो तैयार करते हैं और उनको सेल करते हैं. 

बाजार में कई ऑप्शन मौजूद

Credit: AI Image

Solar AC के कॉम्बो में आपको मिलता है. इसमें एक Solar AC ( इनडोर यूनिट, आउटडोर यूनिट+ रिमोट) और सोलर पैनल मिलता है. यह सोलर पैनल 550W का होता है.

Solar AC का सामान

Credit: AI Image

सोलर पैनल के साथ आने वाले Solar AC की कीमत करीब 1 लाख रुपये होती है. यह अलग-अलग वेबसाइट्स पर अलग-अलग हो सकती है.

क्या है कीमत? 

Credit: AI Image

Solar AC, असल में हाईब्रिड मॉडल पर काम करते हैं. ये AC सोलर पैनल से मिलने वाली इलेक्ट्रिसिटी या ग्रिड पावर के साथ काम करते हैं.

हाईब्रिड मॉडल पर काम

Credit: AI Image