3 April 2025
Credit: AI Image
दिल्ली-NCR समेत बहुत से शहरों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. कई लोगों ने अपने घरों में AC ऑन कर लिए हैं.
Credit: AI Image
AC चलाने की वजह से बहुत से लोगों को ज्यादा बिजली बिल का सामना करना पड़ता है.
Credit: AI Image
आज आपको Solar AC के बारे में बताने जा रहे हैं. ये AC धूप की मदद से चलते हैं और इससे बिजली बिल ज्यादा नहीं आता है.
Credit: AI Image
Solar पैनल की मदद से चलने वाले AC को आप सुबह से शाम तक चलाएंगे, उसके बाद भी घर का बिजली बिल ज्यादा नहीं आएगा.
Credit: AI Image
बाजार में आपको सोलर AC के ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे. ये AC सोलर पैनल के साथ काम करते हैं.
Credit: AI Image
मार्केट में ढेरों वेबसाइट और रिटेलर्स ऐसे मिल जाएंगे, जो सोलर पैनल के साथ AC का कॉम्बो तैयार करते हैं और उनको सेल करते हैं.
Credit: AI Image
Solar AC के कॉम्बो में आपको मिलता है. इसमें एक Solar AC ( इनडोर यूनिट, आउटडोर यूनिट+ रिमोट) और सोलर पैनल मिलता है. यह सोलर पैनल 550W का होता है.
Credit: AI Image
सोलर पैनल के साथ आने वाले Solar AC की कीमत करीब 1 लाख रुपये होती है. यह अलग-अलग वेबसाइट्स पर अलग-अलग हो सकती है.
Credit: AI Image
Solar AC, असल में हाईब्रिड मॉडल पर काम करते हैं. ये AC सोलर पैनल से मिलने वाली इलेक्ट्रिसिटी या ग्रिड पावर के साथ काम करते हैं.
Credit: AI Image