Untitled design 2024 01 08T175111354ITG 1742209743182

9 दिन बाद होने जा रहा है शनि का महागोचर, इन 5 राशियों का शुरू होगा 'गोल्डन टाइम'

AT SVG latest 1

21 Mar 2025

aajtak.in

shani 1ITG 1740041592164

11 दिन बाद शनि का गोचर होने वाला है. ज्योतिष में शनि की बदलती चाल बहुत ही खास मानी जाती है.

image

दरअसल, 29 मार्च को शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. शनि के इस गोचर से कुछ राशियों की साढ़ेसाती और ढैय्या शुरू होगी.

gb2e077b60 1742209866

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सभी ग्रहों में शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है. शनि हर ढाई वर्ष में राशि परिवर्तन करता है. 

shanidev and bhagwan shivITG 1740041593934

तो आइए जानते हैं कि शनि के गोचर से किन 5 राशियों को लाभ होने जा रहा है.

शनि के गोचर से वृषभ वालों को कोई खुशखबरी मिल सकती है. किसी नए बिजनेस की भी शुरुआत कर सकते हैं.  कार्यों में तरक्की मिलेगी. पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी.

वृषभ

शनि कर्क के नौवें भाव में प्रवेश करेंगे. रुके हुए सभी काम पूरे होंगे. पार्टनर के साथ रिश्तों में सुधार होगा. साथ ही, मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. तगड़ा पैसा कमाएंगे.

कर्क

शनि वृश्चिक राशि के पांचवें भाव में प्रवेश करेंगे. नए लोगों से मुलाकात होगी. छात्रों के लिए ये समय बहुत ही अच्छा माना जा रहा है. बिजनेस में तरक्की हासिल करेंगे.

वृश्चिक

शनि के गोचर से मकर वालों के लिए शुभ मानी जा रही है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी जिससे लाभ होगा. व्यापार में तगड़ा इजाफा होगा. जीवन में खुशहाली आएगी.

मकर

शनि के गोचर से कुंभ राशि वालों को भी लाभ होगा. किसी बिजनेस की यात्रा पर जा सकते हैं. किस्मत का साथ प्राप्त हो सकता है. आय में वृद्धि प्राप्त होगी. पार्टनरशिप से भी फायदा होगा.

कुंभ