g1fed05867 1744617804

दुकानों से फूड डिपार्टपेंट क्यों फेंक रहा तरबूज, आखिर इसमें क्या मिलाया जाता है?

AT SVG latest 1

14 April 2025

g11dc957dc 1744617808

गर्मियां शुरू होते ही तरबूज और खरबूजे जैसे फलों की मांग बढ़ जाती है, इसके साथ ही केमिकल की मिलावट का खतरा भी बढ़ जाता है.

Credit: Pixabay

g2279c76a4 1744617806

खाद्य सुरक्षा विभाग ने हाल ही में कृत्रिम रंग और खराबी की जांच के लिए तमिलनाडु में छापे मारे हैं.

Credit: Pixabay

gcbfa5f78d 1744617803

इन छापों में अधिकारियों ने 2,000 किलोग्राम से अधिक केमिकल से मिलावटी तरबूज जब्त किए और नष्ट कर दिए.

Credit: Pixabay

g288fdb134 1744617803

तिरुप्पुर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने तरबूजों की बिक्री पर सख्ती बढ़ा दी है. यह कार्रवाई उन तरबूजों को रोकने के लिए की गई है, जिन्हें अधिक आकर्षक दिखाने के लिए रासायनिक रूप से बदला गया था.

Credit: Pixabay

gdbbd3f633 1744617779

खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि वे खरबूजे के कटे हुए टुकड़े को कांच के गिलास में डालकर उसकी गुणवत्ता की जांच करें.

Credit: Pixabay

g197c61490 1744617776

पानी में डालने पर अगर रंग फैलता है, तो वह तरबूज सुरक्षित नहीं है.

Credit: Pixabay

gbc55a60ab 1744617689

FSSAI के मुताबिक, तरबूज में एरिथ्रोसिन बी की मिलावट की जाती है. आइए जानते हैं ये क्या होता है.

Credit: Pixabay

ge3978aec8 1744617689

एरिथ्रोसिन (ErB) एक खाद्य पदार्थ है. इसका इस्तेमाल मुख्य रूप ने किसी भी चीज में लाल रंग लाने के लिए किया जाता है. 

Credit: Pixabay

ga3ca4899d 1744618061

एरिथ्रोसिन (ErB)का यूज दवाओं और सौंदर्य प्रसाधनों में खूब होता है.

Credit: Pixabay

g926a5aef6 1744618061

एरिथ्रोसिन बी, जिसे एरिथ्रोसिन या एफडी एंड सी रेड नंबर 3 के नाम से भी जाना जाता है.

Credit: Pixabay

यह एक फ्लोरोसेंट डाई है जिसका उपयोग  प्रिंटिंग स्याही में भी किया जा सकता है.

Credit: Pixabay