alia bhatt (3)

'उमराव जान' की स्क्रीनिंग में दिखीं आलिया, रीक्रिएट किया रेखा का लुक, दिया स्पेशल ट्रिब्यूट

AT SVG latest 1

27 June 2025

Credit: Yogen Shah

WhatsApp Image 2025-06-26 at 19.56.37

लेजेंडरी एक्ट्रेस रेखा की पीरियड ड्रामा फिल्म 'उमराव जान' एक बार फिर थिएटर्स में रिलीज हो रही है जिसकी स्क्रीनिंग हाल ही में मुंबई में रखी गई.

रेखा की फिल्म 'उमराव जान'

WhatsApp Image 2025-06-26 at 21.53.49

रेखा की फिल्म की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए जिनका लुक एक से बढ़कर एक नजर आया. लेकिन आलिया भट्ट एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जिनके लुक पर हर किसी की नजर ठहर गई. 

WhatsApp Image 2025-06-26 at 21.53.51

आलिया ने 'उमराव जान' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पिंक कलर की साड़ी पहनी थी जिसमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं. एक्ट्रेस के लुक को देखकर हर किसी को रेखा की फिल्म 'सिलसिला' की याद आई.

snapins-ai_3557040387189288712

आलिया ने रेखा को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया जिससे पता चला कि वो उनकी कला और खूबसूरती की सबसे बड़ी फैन हैं. उनके लुक को सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने स्टाइल किया था.

Credit: @rheakapoor

image

रिया ने इंस्टाग्राम पर रेखा की फिल्म सिलसिला का एक सीन पोस्ट किया. जिसमें रेखा ने वही पिंक साड़ी पहनी थी जिसे आलिया ने उनकी फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान पहनी है. 

Credit: @rheakapoor

WhatsApp Image 2025-06-26 at 21.54.03

आलिया के लुक को फैंस की तरफ से भी काफी तारीफ मिल रही है. वो एक्ट्रेस की तारीफ में 'गॉर्जियस', 'ब्यूटीफुल' जैसे कमेंट्स लिख रहे हैं. बता दें, रेखा की फिल्म 'उमराव जान' 1981 में रिलीज हुई थी.

image

फिल्म उस वक्त काफी बड़ी हिट साबित हुई थी. 'उमराव जान' में रेखा की अदाओं का हर कोई दीवाना बन गया था. अब एक्ट्रेस सालों बाद वहीं जादू बिखेरने थिएटर्स में दोबारा लौट रही हैं.