sara arfeen khan 3ITG 1747020791476

एक्ट्रेस के जुड़वां बच्चे, 7 साल तक उन्हें नहीं भेजेंगी स्कूल, बोलीं- घर पर रहकर...

AT SVG latest 1

22 June 2025

Credit: Sara Arfeen Khan

sara arfeen khan 11ITG 1747020805108

काफी सालों से पर्दे से दूर सारा अरफीन खान सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आने लगी हैं. दरअसल, सलमान खान के शो 'बिग बॉस' के बाद से सारा थोड़ी चर्चा में आई हैं. 

सारा का खुलासा

sara arfeen khan 1ITG 1747020806569

हाल ही में सारा ने अपने जुड़वां बच्चों का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इसमें टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स आए थे. सोशल मीडिया पर भी इस दौरान के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हुए थे. 

sara arfeen khan 2ITG 1747020808056

अब सारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही हैं कि जब तक उनके बच्चे 7 साल के नहीं हो जाते हैं, वो उन्हें स्कूल नहीं भेजेंगी. 

sara arfeen khan 7ITG 1747020798832

सारा ने कहा- मैंने और अरफीन ने साथ मिलकर तय किया था कि हम दोनों बच्चों को शुरुआत के 7 साल तक स्कूल नहीं भेजेंगे. जो वैल्यूज और बिलीफ्स, कल्चर और तरीका वो बच्चे घर से पहले सीखते हैं. 

sara arfeen khan 8ITG 1747020800327

बच्चे जब छोटी उम्र में स्कूल चले जाते हैं तो एक डिटैच्मेंट हो जाता है. वो लोग पढ़ाई में बिजी हो जाते हैं और उसी में रह जाते हैं. हम दोनों बच्चों के साथ हर समय रहते हैं.

sara arfeen khan 12ITG 1747021083342

अगर अरफीन काम के सिलसिले में बाहर जा रहे हैं तो मैं बच्चों के साथ रहती हूं. वहीं, अगर मुझे जाना होता है तो अरफीन रहते हैं. जितना हो सकता है हम लोग साथ में रहते हैं. 

sara arfeen khan 9ITG 1747020801884

बच्चे अपने रूम में शाम 7.30 बजे चले जाते हैं. उसके बाद मैं इवेंट्स अटेंड करती हूं. बच्चों के साथ हम ट्रैवल करते हैं, जिसके चलते उनके साथ अच्छा बॉन्ड हम बनाने की कोशिश कर रहे हैं.