22 June 2025
Credit: Sara Arfeen Khan
काफी सालों से पर्दे से दूर सारा अरफीन खान सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आने लगी हैं. दरअसल, सलमान खान के शो 'बिग बॉस' के बाद से सारा थोड़ी चर्चा में आई हैं.
हाल ही में सारा ने अपने जुड़वां बच्चों का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इसमें टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स आए थे. सोशल मीडिया पर भी इस दौरान के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हुए थे.
अब सारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही हैं कि जब तक उनके बच्चे 7 साल के नहीं हो जाते हैं, वो उन्हें स्कूल नहीं भेजेंगी.
सारा ने कहा- मैंने और अरफीन ने साथ मिलकर तय किया था कि हम दोनों बच्चों को शुरुआत के 7 साल तक स्कूल नहीं भेजेंगे. जो वैल्यूज और बिलीफ्स, कल्चर और तरीका वो बच्चे घर से पहले सीखते हैं.
बच्चे जब छोटी उम्र में स्कूल चले जाते हैं तो एक डिटैच्मेंट हो जाता है. वो लोग पढ़ाई में बिजी हो जाते हैं और उसी में रह जाते हैं. हम दोनों बच्चों के साथ हर समय रहते हैं.
अगर अरफीन काम के सिलसिले में बाहर जा रहे हैं तो मैं बच्चों के साथ रहती हूं. वहीं, अगर मुझे जाना होता है तो अरफीन रहते हैं. जितना हो सकता है हम लोग साथ में रहते हैं.
बच्चे अपने रूम में शाम 7.30 बजे चले जाते हैं. उसके बाद मैं इवेंट्स अटेंड करती हूं. बच्चों के साथ हम ट्रैवल करते हैं, जिसके चलते उनके साथ अच्छा बॉन्ड हम बनाने की कोशिश कर रहे हैं.