ऋतुराज ने बनाया 'अनचाहा' रिकॉर्ड, धोनी ना कर सके ऐसा, कोहली भी ल‍िस्ट में शाम‍िल

24 APR 2024 

Credit: PTI, Getty, IPL, BCCI

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 का मैच नंबर 39 चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 23 अप्रैल को एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया. 

इस मुकाबले में मार्कस स्टोइन‍िस के नाबाद 124 रनों की बदौलत लखनऊ की टीम ने चेन्नई को 3 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से हराया. 

मार्कस स्टोइन‍िस ने अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा, इस तरह उनका शतक चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के शतक पर भारी पड़ गया. 

चेन्नई ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 210 रनों का स्कोर खड़ा किया था. अब चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में ख‍िसककर पांचवें स्थान पर तो लखनऊ चौथे स्थान पर है. 

इस शतक के साथ गायकवाड़ आईपीएल इत‍िहास के आठवें ऐसे ख‍िलाड़ी बन गए, ज‍िन्होंने बतौर कप्तान शतक जड़ा. 

आईपीएल में शतक जड़ने वाले कप्तान 1: केएल राहुल - 132* (पंजाब किंग्स), 103* (लखनऊ सुपर जायंट्स) 2: डेविड वॉर्नर - 126 (SRH) 3:वीरेंद्र सहवाग - 119 (दिल्ली कैपिटल्स) 4: संजू सैमसन - 119 (राजस्थान रॉयल्स) 5: विराट कोहली - 113, 109, 108*, 100*, 100 (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)

आईपीएल में शतक जड़ने वाले कप्तान 6: एडम गिलक्रिस्ट - 106 (पंजाब किंग्स फिर किंग्स इलेवन पंजाब) 7: सचिन तेंदुलकर - 100* (मुंबई इंडियंस) 8: ऋतुराज गायकवाड़ - 108* (चेन्नई सुपर किंग्स)

वहीं चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक अनचाहे रिकॉर्ड में इजाफा किया है. दरअसल, उन्होंने जो 2 शतक जड़े हैं. दोनों ही बार चेन्नई हारी है. वहीं चेन्नई के पूर्व कप्तान रहे एमएस धोनी के नाम एक भी आईपीएल शतक नहीं है. 

आईपीएल में विराट कोहली ऐसे ख‍िलाड़ी हैं ज‍िनके शतक तो आए पर वो अपनी टीम को ज‍िता ना सके. किंग कोहली के साथ ऐसा 3 बार हुआ है. मतलब तीन शतक और RCB की हार. 

इसके बाद इस अनचाही रिकॉर्ड ल‍िस्ट में हाश‍िम अमला (2), संजू सैमसन (2) और ऋतुराज गायकवाड़ (2) संयुक्त रूप से काबिज हैं.