I love you Haarsh happy anniversary haarshlimbachiyaa30 6years weddinganniversary ganpatibappa love iloveyouITG 1748605451277

टीवी पर चल रहा पे कट, परेशान हुईं भारती, बोलीं- दूध वाले को देने को नहीं पैसे

AT SVG latest 1

30 May 2025

Credit: Bharti Singh

7 saal haarshlimbachiyaa30 bhartisinghITG 1748605452784

कॉमेडियन भारती सिंह पति हर्ष लिंबाचिया के साथ यूट्यूब व्लॉगिंग करती हैं. इसमें अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर कुछ मजाकिया वीडियोज भी अपलोड करती हैं.

भारती-हर्ष पर है लोन

bharti kapil sharma 17ITG 1748421486416

इन वीडियोज पर जो व्यूज आते हैं, उसके हिसाब से यूट्यूब इन्हें पे करता है. कुछ समय पहले ही दोनों ने खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया है.

bharti kapil sharma 12ITG 1748421477616

इसके पीछे की वजह हाल ही में खुद के पॉडकास्ट में भारती और हर्ष ने मिलकर बताई. दरअसल, रीम समीर शेख, भारती-हर्ष के पॉडकास्ट में आईं. जहां उन्होंने इंडस्ट्री में होने वाले पे कट पर बात की.

bharti singh haarsh limbhachiyaa son laksh gola

हर्ष ने बताया कि अब इंडस्ट्री में बड़े बजट में कुछ नहीं होता है. हर जगह कटौती की जा रही है. बाहर शूट्स होने बंद हो गए हैं. 'लाफ्टर शेफ' एक बड़ा शो है, लेकिन उसमें भी बजट कम है.

bharti 5ITG 1744777791035

टीवी स्ट्रगल कर रहा है. लोग सोचते हैं कि भारती एक शो कर रही है, जिसके वो 50 लाख चार्ज कर रही है. मैं अलग शो कर रहा हूं जिसके मैं 20 लाख रुपये ले रहा हूं, लेकिन ऐसा नहीं है. 

bharti singh cried

हमारे ऊपर बहुत लोन है. अगर हम काम नहीं करेंगे तो कैसे चलेगा. हम नहीं करेगें तो कोई और उस काम को करेगा. प्रोडक्शन हाउस, कैमरामैन सब स्ट्रगल कर रहे हैं. 

bharti ankita 8ITG 1744015812372

भारती ने कहा- हम लोगों के ऊपर इतना लोन है कि दूधवाला अगर पैसे मांगता है तो हमें लगता है कि कोई एजेंट आया है अपने पैसे लेने. 

bharti kapil sharma 13ITG 1748421480041

आर्टिस्ट्स ने अपनी फीस कम कर दी है. इसलिए हम लोगों ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया. पहले हम देख रहे थे कि कोई लीड शो मिल जाए, लेकिन वो भी हमें रोज का 5 हजार रुपये ही दे रहे थे. जिसमें काम चल नहीं सकता.

reem 12ITG 1747202716745

रीम ने कहा- एक्टर्स को अब डेली नहीं बल्कि महीने की सैलेरी पर रखा जा रहा है. 50 हजार से ज्यादा किसी को नहीं मिल रहे. 22-30 दिन काम करवाया जाता है. ऐसे में हर कोई सोशल मीडिया से साइड इनकम करने में लगा हुआ है.