24 साल की youtuber पायल धरे की सालाना कमाई सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

14Mar2024

फोटो- Payal के पेज से

पायल धरे को 'Payal gaming' के नाम से भी जाना जाता है. वह भारत की पॉपुलर फीमेल गेमर हैं.

फोटो- Payal के पेज से

पायल मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के उमरानाला गांव की रहने वाली हैं, पायल के पिता गांव में एक छोटी सी किराने की दुकान चलाते हैं.

फोटो- Payal के पेज से

पायल धरे ने छत्तीसगढ़ के भिलाई से इंजीनियर की पढ़ाई की है. 

फोटो- Payal के पेज से

पायल ने साल 2018 में अपने Youtube चैनल की शुरूआत की थी. चैनल का Payal Gaming है.

फोटो- Payal के पेज से

पायल ने अब तक अपने YOUTUBE चैनल पर करीब 811 वीडियोज अपलोड कर चुकी हैं.

फोटो- Payal के पेज से

इस साल मार्च में, पायल धरे ने "गेमिंग क्रिएटर ऑफ द ईयर" पुरस्कार जीता था. 

फोटो- Payal के पेज से

सोशल ब्लेड की रिपोर्ट माने तो पायल धरे की सालाना कमाई 30 लाख से 5 करोड़ रूपये के बीच है.

फोटो- Payal के पेज से

पायल youtube के अलावा कई पेड प्रोमाशन से भी पैसा कमाती हैं. 

फोटो- Payal के पेज से

पायल के सोशल मीडिया पर भी फेन फॉलोइिंग कम नहीं है, उन्हें इंस्टा पर 3.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. 

फोटो- Payal के पेज से