18 June 2025
Credit: Instagram
काजोल अपकमिंग फिल्म मां के प्रमोशन में बिजी हैं. इसे उनके पति अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है.
फिल्म सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज होगी. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पति संग काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया.
बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में काजोल ने इसका फनी अंदाज में जवाब देते हुए कहा- इस प्रोड्यूसर (अजय देवगन) के बारे में मैं क्या ही कहूं?
मुझे बहुत हैरेस किया और तंग किया है इसने. कोई भी इस बात पर भरोसा नहीं करेगा. ये बोलते हुए काजोल हंस पड़ीं.
इसके बाद वो सीरियस होते हुए कहती हैं- नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है. अजय शानदार प्रोड्यूसर थे. उनके बारे में ये बात मुझे कहनी होगी.
बात करें फिल्म मां की तो, ये हॉरर और माइथोलॉजी का मिक्स है. इसमें रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता भी अहम रोल में दिखेंगे.
ट्रेलर में काजोल का इंटेंस अवतार यूजर्स को काफी पसंद आया है. वो अपनी बेटी को बचाने के लिए सुपरनेचुरल शक्ति से लड़ती दिखेंगी.
फैंस को काजोल की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. एक्ट्रेस की आखिरी रिलीज फिल्म दो पत्ती थी. इसे ओटीटी पर रिलीज किया गया था.