kajol ajay 11ITG 1742967085212

'मुझे बहुत हैरेस किया', पति अजय संग काम कर तंग हुईं काजोल! बोलीं- भरोसा नहीं...

AT SVG latest 1

18 June 2025

Credit: Instagram

kajol 1ITG 1749553018435

काजोल अपकमिंग फिल्म मां के प्रमोशन में बिजी हैं. इसे उनके पति अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है.

अजय के लिए क्या बोलीं काजोल

kajol 10ITG 1749553002073

फिल्म सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज होगी. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पति संग काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया.

shah rukh khan kajol 5ITG 1746538721461

बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में काजोल ने इसका फनी अंदाज में जवाब देते हुए कहा- इस प्रोड्यूसर (अजय देवगन) के बारे में मैं क्या ही कहूं?

ajay devgn and yugITG 1747229100615

मुझे बहुत हैरेस किया और तंग किया है इसने. कोई भी इस बात पर भरोसा नहीं करेगा. ये बोलते हुए काजोल हंस पड़ीं.

ajay devgn

इसके बाद वो सीरियस होते हुए कहती हैं- नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है. अजय शानदार प्रोड्यूसर थे. उनके बारे में ये बात मुझे कहनी होगी.

kajol at kesari chapter 2ITG 1744960694835

बात करें फिल्म मां की तो, ये हॉरर और माइथोलॉजी का मिक्स है. इसमें रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता भी अहम रोल में दिखेंगे.

kajol nysa ajay 2ITG 1745165672795

ट्रेलर में काजोल का इंटेंस अवतार यूजर्स को काफी पसंद आया है. वो अपनी बेटी को बचाने के लिए सुपरनेचुरल शक्ति से लड़ती दिखेंगी.

kajol ajay 7ITG 1742967076780

फैंस को काजोल की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. एक्ट्रेस की आखिरी रिलीज फिल्म दो पत्ती थी. इसे ओटीटी पर रिलीज किया गया था.