हेड-अभिषेक की जोड़ी ने रचा इतिहास, IPL में पहली बार बने ये धांसू रिकॉर्ड्स

20 Apr 2024

Credit: BCCI/PTI/AP

आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर हुई.

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर्स ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तबाही मचा दी.

अभिषेक और हेड ने मिलकर महज 6.2 ओवरों में 131 रनों की तूफानी साझेदारी की.

इस दौरान सनराइजर्स ने 6 ओवरों में 125 रन बनाए. टी20 क्रिकेट में ये पावरप्ले में किसी टीम का बेस्ट स्कोर रहा.

सनराइजर्स की टीम के 100 रन तो 5 ओवर्स में ही बन गए थे. आईपीएल के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने शुरुआती 5 ओवर्स में 100 रन पूरे किए.

आईपीएल में उच्चतम पावरप्ले स्कोर 125/0- एसआरएच बनाम डीसी, 2024* 105/0- केकेआर बनाम आरसीबी, 2017 100/2- सीएसके बनाम पीबीकेएस, 2014 90/0- सीएसके बनाम एमआई, 2015 88/1- केकेआर बनाम डीसी, 2024*

सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआती 10 ओवर्स में 158 रन बनाए. आईपीएल इतिहास में पहली बार शुरुआती 10 ओवर्स में इतने रन बने.

हेड ने 32 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और छह छक्के शामिल रहे. वहीं अभिषेक ने 12 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के लगाए.