image

घर पर फ्री में ऐसे बनाएं यह महंगा फर्टिलाइजर 

gnttv com logo

(Photos Credit: Getty)

cropped Plants 3

अपने पौधों को अच्छी ग्रोथ देने के लिए आपको एक अच्छे फर्टिलाइजर की जरूरत होती है. हालांकि बाजार में अच्छे फर्टिलाइजर के लिए मोटी रकम भी देनी होती है. 

image

इनमें से एक फर्टिलाइजर बायो-एंजाइम भी है. बाजार में इसे अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है. हालांकि आप इसे घर पर भी बना सकते हैं. 

image

सबसे पहले आपको दो लीटर की एक बोतल में अपने किचन का वेस्ट भरना है. यानी सब्जियों-फलों के बचे हुए हिस्सा और छिक्कल.

बोतल का करीब चौथाई हिस्सा किचन वेस्ट से भर लें. इसके बाद इस बोतल में करीब 100 ग्राम गुड़ डालें. और बोतल को पानी से भर लें. 

इसके बाद इसे अच्छी तरह मिक्स करके बोतल को 2-3 महीने के लिए छोड़ दें. जो फर्टिलाइजर तैयार होगा वह बाजार में आपको करीब 150-250 के बीच में मिलेगा. 

यह मिश्रण अब आपने फ्री में तैयार कर लिया है. इसे हर 2-3 हफ्ते में अपने पौधों पर इस्तेमाल करें. यह आपके पौधों के लिए पोषक तत्व का काम करेगा. 

इसे इस्तेमाल करने का तरीका आसान है. आपको बस बोतल के 2-3 ढक्कन बायो एंजाइम एक पौधे में डालना है. आप इसे हर पौधे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ध्यान रहे कि आप फर्टिलाइजर इस्तेमाल करने से पहले इसे छान लें. गुड़ या किचन वेस्ट पौधों पर नहीं पड़ना चाहिए. 

साथ ही यह भी ध्यान रखें कि अगर इसपर काली फफूंद जमने लगे तो इसे फेंकने का समय आ गया है.