2 56ITG 1749627277404

कब मां बनेंगी अंकिता लोखंडे? भारती ने 'बोटल बाबा' से पूछा उपाय, हंस पड़े पति विक्की

AT SVG latest 1

11 June 2025

Credit: Instagram

laughter chefs 6ITG 1749626823341

कुकिंग कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 लगातार फैंस को गुदगुदा रहा है. शो का हर एपिसोड लाफ्टर का डोज होता है.

लाफ्टर शेफ में आए मेहमान

laughter chefs 8ITG 1749626827296

अपकमिंग एपिसोड में शो में खास मेहमान आने वाले हैं. शो में हरि धाम सरकार के बोटल बाबा आए हैं. उन्होंने अपने निराले अंदाज से सबको लोटपोट कर दिया.

laughter chefs 7ITG 1749626825185

बोटल बाबा शो में सबकी विश को पूरी करने आए हैं. भारती ने जोर-शोर से उनका शो में वेलकम किया. उनका नाम अनाउंस करते हुए वो भी हंसने लगीं.

भारती ने बताया कि वो किसी भी बीमारी को बोतल में फूंक मारकर ठीक कर देते हैं. उन्होंने इसका डेमो भी दिखाया. उनका कहना है सारी बीमारियां जल से ध्वस्त हो रही हैं.

laughter chefs 1ITG-1749626810765

laughter chefs 1ITG-1749626810765

laughter chefs 13ITG 1749626838456

टीवी पर उन्हें फूंक मारते देख सभी हंसने लगे. फिर भारती ने उनसे अपनी और अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल पूछा.

laughter chefs 10ITG 1749626831610

वो कहती हैं- अंकिता और हमारे घर में बेबी हो, इसके लिए कुछ बताएं. बोटल बाबा ने कहा- उपचार है जल.

laughter chefs 2ITG 1749626815290

हंसते हुए विक्की ने कहा- हम खाली में इतना परेशान हो रहे थे. बस पानी ही पीना था. कृष्णा अभिषेक ने कमेंट किया- बाबाजी आप ये कबसे फूंक रहे हैं.

laughter chefs 3ITG 1749626817268

वीडियो में सभी कंटेस्टेंट्स हंसते-हंसते लोटपोट हो गए हैं. ये प्रोमो देख ऑडियंस को शो के ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.

laughter chefs 12ITG 1749626836295

भारती एक बेटे की मां हैं. अब वो बेटी चाहती हैं. कई बार फिर से प्रेग्नेंट होने की इच्छा जता चुकी हैं. वहीं अंकिता-विक्की की शादी को 4 साल हो गए हैं. उन्होंने फिलहाल बेबी प्लान नहीं किया है.