11 June 2025
Credit: Instagram
कुकिंग कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 लगातार फैंस को गुदगुदा रहा है. शो का हर एपिसोड लाफ्टर का डोज होता है.
अपकमिंग एपिसोड में शो में खास मेहमान आने वाले हैं. शो में हरि धाम सरकार के बोटल बाबा आए हैं. उन्होंने अपने निराले अंदाज से सबको लोटपोट कर दिया.
बोटल बाबा शो में सबकी विश को पूरी करने आए हैं. भारती ने जोर-शोर से उनका शो में वेलकम किया. उनका नाम अनाउंस करते हुए वो भी हंसने लगीं.
भारती ने बताया कि वो किसी भी बीमारी को बोतल में फूंक मारकर ठीक कर देते हैं. उन्होंने इसका डेमो भी दिखाया. उनका कहना है सारी बीमारियां जल से ध्वस्त हो रही हैं.
laughter chefs 1ITG-1749626810765
laughter chefs 1ITG-1749626810765
टीवी पर उन्हें फूंक मारते देख सभी हंसने लगे. फिर भारती ने उनसे अपनी और अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल पूछा.
वो कहती हैं- अंकिता और हमारे घर में बेबी हो, इसके लिए कुछ बताएं. बोटल बाबा ने कहा- उपचार है जल.
हंसते हुए विक्की ने कहा- हम खाली में इतना परेशान हो रहे थे. बस पानी ही पीना था. कृष्णा अभिषेक ने कमेंट किया- बाबाजी आप ये कबसे फूंक रहे हैं.
वीडियो में सभी कंटेस्टेंट्स हंसते-हंसते लोटपोट हो गए हैं. ये प्रोमो देख ऑडियंस को शो के ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
भारती एक बेटे की मां हैं. अब वो बेटी चाहती हैं. कई बार फिर से प्रेग्नेंट होने की इच्छा जता चुकी हैं. वहीं अंकिता-विक्की की शादी को 4 साल हो गए हैं. उन्होंने फिलहाल बेबी प्लान नहीं किया है.