image

06 May 2025

image

बच्चे देते हैं ऐसे क्यूट और मजेदार जवाब कि हो जाएंगे लोट-पोट...!

3 38
image

बच्चा- पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली ?
पापा- उसके गाल का छोटा सा तिल.
बच्चा- कमाल है ! इतनी सी छोटी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली !!!

image
3 38
image
image

LKG के बच्चे के पेपर मे 0 आया.
गुस्से में मां- यह क्या है?
बच्चा- मां, शिक्षक के पास स्टार खत्म हो गए थे
इसलिए उसने मून दे दिया...!

3 38
image

राजू अपनी मां से- मां वो शर्मा जी का बेटा बाप बन गया.
मां- तो?
राजू- अच्छा ! बचपन से जब भी वो first आया आपने कहा उस जैसा बन
तो आज नहीं कहोगे?

गोलू- पापा ये मर्द कौन होता है ?
पिता- जो इंसान पूरे घर में अपनी हुकूमत चलाये वो मर्द होता है.
गोलू- पापा मैं भी बड़ा होकर मम्मी की तरह 'मर्द' बनूंगा...

अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया… बेटा- पापा आप तो इंजीनियर हो, फिर ये अंगूठा क्यों? पिता-हरामखोर तेरे Marks देखकर Teacher को नहीं लगना चाहिए कि तेरे बाप पढ़ा लिखा है...!

एक बच्चा अपनी मां से बुरी तरह से पीटने के बाद,
पापा से पूछा आप कभी पाकिस्तान गए हो ?
पापा- नहीं बेटा.
बेटा- कभी अफगानिस्तान गए हो?
पापा-नहीं.
बेटा- तो फिर यह आतंकवादी आइटम कहां से लाए ?

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.