पर्यटकों को चुंबक की तरह खींचते हैं MP के ये हिल स्टेशन, खूबसूरती देख रह जाएंगे हैरान

5 मार्च 2024

Credit: MPTourism

हिल स्टेशन की जब भी बात आती है, सबके दिमाग में हिमाचल और उत्तराखंड की तस्वीरें आने लगती हैं.

Credit: MPTourism

मध्य प्रदेश में भी बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं.

Credit: MPTourism

हालांकि MP के इन पहाड़ी टूरिस्ट स्पॉट पर बर्फ नहीं है, लेकिन सुंदरता देखते ही बनती है.

Credit: MPTourism

पहला, नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी और दूसरा, छिंदवाड़ा जिले का तामिया.

Credit: MPTourism

पचमढ़ी सतपुड़ा की वादियों के बीच स्थित है. ये 1067 मीटर की ऊंचाई पर है. 

Credit: MPTourism

पचमढ़ी में ऊंचे पहाड़ों, प्राचीन गुफाओं और मंदिरों के साथ कई झरने भी हैं.

Credit: MPTourism

अब तामिया के बारे में जानते हैं. तामिया के सुंदर प्राकृतिक नजारों पर हर कोई दिल हार जाता है.

Credit: MPTourism

शांत और खूबसूरत तामिया में ऊंचाई से गिरता हुआ झरना है, जो बेहद फेमस है. 

Credit: MPTourism

हालांकि MP के इन हिल स्टेशनों पर बर्फ नहीं है, लेकिन हरे-भरे नजारे आपका दिल खुश कर देंगे.

Credit: MPTourism