WhatsApp ने 2024 में भारत में बैन किए 2 करोड़ से ज्यादा अकाउंट्स

04 May 2024

WhatsApp ने साल 2024 के शुरुआती तीन महीनों में 2 करोड़ से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया है. ऐप ने ये जानकारी अपनी मंथली रिपोर्ट में दी है. 

2 करोड़ अकाउंट्स हुए बैन 

कंपनी हर महीने IT Rule 2021 के तहत एक रिपोर्ट जारी करती है, जिसमें यूजर्स की सेफ्टी के लिए उठाए गए कदमों, शिकायतों पर कार्रवाई आदि डिटेल्स होती हैं. 

हर महीने आती है रिपोर्ट 

कंपनी के शेयर डेटा के मुताबिक, WhatsApp ने 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच 67,28,000 अकाउंट्स को बैन किया है. फरवरी में 76,54,000 अकाउंट्स को बैन किया है. 

कितने अकाउंट्स कब किए बैन?

वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट में इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने बताया है कि उन्होंने मार्च महीने में 79,54,000 अकाउंट्स को बैन किया है. 

मार्च में इतने अकाउंट्स हुए बैन

इन नंबर्स को टोटल करेंगे, तो पाएंगे कि WhatsApp ने इस साल अब तक कुल 2,23,10,000 अकाउंट्स को बैन किया है. यानी कंपनी ने 2 करोड़ से ज्यादा अकाउंट्स बैन किए हैं.

2 करोड़ से ज्यादा हुए बैन 

WhatsApp ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, 'हमारा फोकस रोकथाम पर है क्योंकि हमारा माना है कि नुकसान होने के बाद कार्रवाई करने से बेहतरीन उसे होने से रोकना है.'

क्या है कंपनी का कहना? 

WhatsApp हर महीने उन अकाउंट्स को ब्लॉक करता है, जो उनकी टर्म ऑफ सर्विस का उल्लंघन करते हैं. हर महीने ऐप अपनी रिपोर्ट में ऐसे अकाउंट्स की जानकारी देता है.

क्यों बैन होते हैं अकाउंट्स?

ऐसे अकाउंट्स जिनका इस्तेमाल Spam या Scam में हुआ हो या जिनकी वजह से यूजर्स को कोई खतरा हो, उन्हें ब्लॉक किया जाता है. 

इस बात का रखते हैं ध्यान 

WhatsApp को भारत में बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं. भारत में इसके मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 53 करोड़ है, जो दुनिया में किसी भी दूसरे रीजन से ज्यादा है.

भारत में सबसे ज्यादा यूजर्स हैं