virat kohli avneet kaur 1ITG 1746190749347

23 साल की एक्ट्रेस के फैन हैं विराट कोहली? फोटो लाइक कर हुए ट्रोल, देनी पड़ी सफाई

AT SVG latest 1

2 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Virat Kohli 51st Century Vs PakistanITG 1742112936610

विराट कोहली भारत के सबसे बढ़िया क्रिकेटर्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों फैन फॉलो कर रहे हैं. ऐसे में अब विराट अपनी एक एक्टिविटी को लेकर चर्चा में हैं.

विराट कोहली हुए ट्रोल

virat kohli avneet kaur 2ITG 1746190747644

विराट कोहली ने टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर के फैन पेज से शेयर हुई कुछ फोटोज को लाइक कर दिया, जिसे लेकर वो चर्चा में आ गए हैं.

virat kohli avneet kaur 2ITG 1746190747644

23 साल की अवनीत कौर की फोटोज उनके एक फैन पेज से शेयर की गई थीं. इनपर विराट कोहली का लाइक देखा गया. इसके बाद यूजर्स ने क्रिकेटर को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

avneet kaur virat kohli 3ITG 1746190710745

अवनीत की फोटोज पर विराट का लाइक वायरल हो रहा है. ऐसे में यूजर्स भी चुटकी लेने में पीछे नहीं हट रहे. उनका कहना है कि जरूर क्रिकेटर का फोन उनके बच्चों वामिका और अकाय के पास होगा.

anushka virat 3ITG 1746159184867

एक यूजर ने कमेंट किया, 'विराट अपने बच्चों को फोन मत दो.' दूसरे ने लिखा, 'अकाय बेटा पापा को फोन वापस कर दो.' अवनीत के फैंस इस वक्त सांतवे आसमान पर होंगे.'

avneet kaur virat kohli 1ITG 1746190707202

फोटोज में अवनीत कौर ने ग्रीन टॉप पहना हुआ है. साथ ही वो प्रिंटेड पैंट्स पहने हैं. ऐसे में कुछ यूजर्स का कहना है कि अब अनुष्का इसे पहनकर अपनी फोटो शेयर करेंगी. कुछ ने ये भी कहा कि अब अनुष्का के हाथों विराट की क्लास लगेगी.

virat kohliITG 1746195400984

अवनीत की फोटो लाइक करने को लेकर विराट कोहली ने सफाई भी दे दी है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'मैं साफ करना चाहता हूं कि मेरा इंस्टा फीड क्लियर करते हुए एल्गोरिदम की वजह से कुछ लाइक हो गया होगा.'

virat kohli and anushka sharma 25ITG 1745661635604

विराट कोहली ने आगे लिखा, 'इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था. मैं दरख्वास्त करता हूं कि इसका कोई अलग मतलब न निकाला जाए. समझने के लिए शुक्रिया.'

avneet kaur 2ITG 1742612725892

अवनीत कौर, टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्हें 'अलादीन', 'चंद्र नंदिनी' संग कई टीवी शोज में देखा जा चुके है. उन्होंने टीकू वेड्स शेरू', 'लव की अरेंज मैरिज' जैसी फिल्में भी की हैं.