11 या 12 कब है रक्षा बंधन? राखी बांधने की ये है सही डेट

10 अगस्त, 2022


रक्षा बंधन का त्योहार आने ही वाला है.

 कुछ का मानना है कि रक्षा बंधन 11 अगस्त को मनाई जाएगी वहीं, कुछ का मानना है कि 12 अगस्त को राखी मनाई जाएगी.

11 अगस्त 2022 को 10 बजकर 37 मिनट के बाद पूर्णिमा तिथि लगेगी जो 12 अगस्त को सुबह 7 बजे के करीब खत्म होगी. पूर्णिमा के दिन ही रक्षाबंधन का त्योहार मनेगा. 

PC: Getty Images

 इस साल राखी का त्योहार 11 अगस्त 2022 गुरुवार को ही मनाया जाएगा.

कहा जा रहा है कि 11 अगस्त को भद्रा काल है जिस दौरान राखी बांधना अशुभ माना जाता है. 

PC: Getty Images

11 अगस्त 2022 को भद्रा पाताल लोक में है. 

PC: Getty Images

कन्या, तुला और धनु में चंद्रमा होने पर भद्रा का वास पाताल लोक में माना जाता है.

PC: Getty Images

भद्रा अगर पाताल लोक में होती है तो इसे काफी शुभ माना जाता है. 

PC: Getty Images

भद्रा के पाताल में होने के चलते आप बिना किसी दिक्कत के 11 अगस्त को ही राखी का त्योहार मना सकते हैं.

PC: Getty Images

11 अगस्त को आप सुबह 10 बजकर 37 मिनट के बाद भाइयों को राखी बांध सकते हैं. 

भद्रा के पाताल लोक में होने के कारण वह आपको किसी भी तरह का कष्ट नहीं देगी.

धर्म की खबरें पढ़ें

यहां...