MixCollage 16 Feb 2025 06 49 PM 4861ITG 1741589131577

रोजाना अंजीर खाने से चेहरे की स्किन होती है टाइट, बुढ़ापे के निशान रहेंगे दूर 

AT SVG latest 1
gettyimages 951223066 612x612ITG 1741589115721

हर कोई चाहता है कि वो हमेशा जवान नजर आए लेकिन आजकल तो लोग वक्त से पहले ही बूढ़े दिखाई देेने लगते हैं.

gettyimages 871918922 612x612ITG 1741589127235

इसका कारण खानपान में पोषण की कमी, तनाव, हेल्दी चीजों की जगह अनहेल्दी फूड्स का अधिक सेवन.

gettyimages 1406728396 612x612ITG 1741589128686

इन सभी फैक्टर्स की वजह से लोगों के चेहरे पर वक्त से पहले ही बुढ़ापे के निशान नजर आने लगते हैं.

gettyimages 101055213 612x612ITG 1741589130156

अगर आप इस स्थिति से बचना चाहते हैं और लंबे समय तक जवान दिखना चाहते हैं तो आपको इन सभी फैक्टर्स पर काम करना चाहिए. 

gettyimages 1407702607 612x612ITG 1741589394680

आपको अपना खानपान संतुलित करना चाहिए जिसमें फल और सब्जियों समेत हेल्दी फूड्स हों. इसके अलावा आपको अपनी डाइट में ऐसे सुपरफूड भी शामिल करने चाहिए जो एजिंग को धीमा करने के लिए जाने जाते हैं.

gettyimages 2183020812 612x612ITG 1741589421220

ऐसा ही एक ड्राई फ्रूट है अंजीर जो अपने पोषक तत्वों के लिए जाना जाता है. यह आपके शरीर को स्वस्थ रखता है और आपको जवान दिखने में भी मदद करता है. 

MixCollage 21 Nov 2024 10 32 AM 3342ITG 1741589242664

अंजीर में भरपूर मात्रा में डाट्री फाइबर, कॉपर, जिंक, मैग्नीशियम, पोटैशियम, विटामिन के और अन्य एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो त्वचा की इलास्टिसिटी में सुधार करते हैं, सूजन को कम करते हैं और त्वचा की रंगत को अच्छा रखते हैं.

gettyimages 1464513609 612x612ITG 1741589125781

अंजीर में विटामिन ए, बी1, बी2, सी और बी6 होते हैं. साथ ही इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे खनिज भी होते हैं. ये सभी चीजें एजिंग तेज करने वाले फ्री रैडिकल्स से लड़ती हैं और प्रीमैच्योर एजिंग से बचाती हैं.

istockphoto 1330396387 612x612ITG 1741589252976

इसका सेवन करने के लिए आप 2 से 3 अंजीर को रात भर के लिए पानी में भिगो दें और फिर सुबह नाश्ते में खा लें. आप इन्हें जूस, स्मूदी और शेक में भी मिला सकते हैं.

photo 1532 1741583941

खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.