tomato unit 5ITG 1749187759878

टमाटर के लिए किसान कैसे लगाएं छोटी प्रॉसेसिंग यूनिट?

07 June 2025

By: KisanTak.in

Kisan Tak
tomato unit 7ITG 1749187762771

सबसे पहले यह तय करें कि आपको टोमैटो प्यूरी बनाना है, सॉस, केचप या टमाटर पाउडर बनाना है. फिर थोक विक्रेताओं से बात करें

Credit: pinterest

बाजार की मांग

tomato unit 10ITG 1749187767186

कुल लागत, संभावित मुनाफा, कच्चा माल, मशीनरी और मार्केटिंग का खाका तैयार करें. छोटे स्तर पर भले ही शुरू करें, लेकिन विस्तार की योजना रखें

Credit: pinterest

बिजनेस प्लान बनाएं

tomato unit 8ITG 1749187764304

गांव या फार्म के पास 500–1000 वर्ग फीट की जगह काफी होती है. साफ-सफाई और पानी की सुविधा जरूरी है

Credit: pinterest

जगह तय करें

FSSAI लाइसेंस, UDYAM रजिस्ट्रेशन और स्थानीय पंचायत या नगर निकाय से इसकी कागजी स्वीकृति लें

Credit: pinterest

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

छोटे स्तर पर वॉशिंग मशीन, टमाटर क्रशर, बॉयलर, फिल्टर, बॉटलिंग मशीन, सीलिंग मशीन जैसी मशीनें चाहिए होंगी

मशीनरी खरीदें

प्रॉसेसिंग यूनिट के लिए अधिकतर मशीनों पर सरकारी सब्सिडी योजनाओं से लाभ मिल सकता है - जैसे PMFME योजना

Credit: pinterest

सब्सिडी का फायदा

टमाटर को धोकर, उबालकर, पीसकर और फिल्टर करके प्रोडक्ट तैयार करें. फिर साफ बॉटल्स में पैक करें

Credit: pinterest

प्रोसेसिंग शुरू करें

अच्छा लेबल, लोगो और साफ पैकिंग बनाएं. "हाथ से बना" या "गांव से सीधा" जैसे टैग लाइन से भरोसा बढ़ता है

Credit: pinterest

ब्रांड और पैकेजिंग

स्थानीय मंडी, किराना दुकानों, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (जैसे Amazon, Flipkart) और व्हाट्सएप ग्रुप से बिक्री शुरू करें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

बाजार में बेचें

End Plate New (1)

End Plate New (1)