धोनी से आधी है चेन्नई टीम के नए कप्तान की कीमत... जानकर चौंक जाएंगे आप

21 मार्च 2024

Credit: Getty & Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. मगर एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बड़ा बदलाव हुआ.

गायकवाड़ चेन्नई टीम के चौथे कप्तान होंगे. इससे पहले धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना कप्तानी कर चुके हैं. धोनी ने 212 मैचों में कप्तानी की है.

गायकवाड़ चेन्नई टीम के चौथे कप्तान होंगे. इससे पहले धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना कप्तानी कर चुके हैं. धोनी ने 212 मैचों में कप्तानी की है.

स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 2020 सीजन में IPL डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने आईपीएल में अब तक 52 मुकाबले खेले हैं.

गायकवाड़ को एक सीजन के लिए चेन्नई फ्रेंचाइजी 6 करोड़ रुपये भुगतान कर रही है. जबकि धोनी को 12 करोड़ रुपये मिल रहे हैं.

इस तरह आईपीएल में गायकवाड़ की फीस धोनी के मुकाबले आधी है. चेन्नई टीम में सबसे ज्यादा फीस रवींद्र जडेजा की है, जिन्हें 16 करोड़ रुपये मिलते हैं.

धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 5 बार खिताब जीते हैं. उनकी कप्तानी में ही चेन्नई टीम ने पिछला यानी 2023 सीजन भी अपने नाम किया था.