महीनों की तैयारी-120 लोगों ने घंटों की मेहनत, तब तैयार हुआ था कपिल के शो का सेट, बंद हुआ शो

5 MAY 2024

Credit: Instagram

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नेटफ्लिक्स पर धूमधाम से आगाज हुआ था. सुनील ग्रोवर तक ने 6 साल बाद सारे गिले शिकवे मिटा दिए थे. 

बंद होने वाला है शो

लेकिन इस सीजन को उतनी सफलता नहीं मिल पाई जितनी की उम्मीद की गई थी. शो का आखिरी एपिसोड हाल ही में स्ट्रीम किया गया, जहां सनी देओल और बॉबी देओल नजर आए. 

लेकिन इस शो के सेट को तैयार होने में काफी वक्त लगा था. सेट डिजाइनर वर्षा जैन ने इसके बारे में इंडियन एक्सप्रेस से पूरी बातचीत की. 

वर्षा ने बताया कि आइडिया ये लिया गया था कि कपिल शर्मा ने एयरपोर्ट पर अपना कैफे ओपन किया है. क्योंकि स्टार्स ट्रैवल बहुत करते हैं, उनके एयरपोर्ट लुक्स भी बहुत वायरल होते हैं.

हमें नेटफ्लिक्स की ग्लोबल इमेज को ध्यान में रखते हुए सेट बनाना था, जिससे इंडियन एसेंस भी खो ना पाए. फिल्म सिटी में ही इसका सेट तैयार किया गया. 

प्री-प्रोडक्शन में लगभग दो महीने का समय लगा. हमें ध्यान में रखना था कि कृष्णा कहां से आएगा, ताकि उसे कार्ट को लाने ले जाने में दिक्कत ना हो. 

वर्षा ने बताया कि हमने मुंबई एयरपोर्ट से इंस्पिरेशन ली, क्योंकि वहां कई तरह के इंडियन आर्ट लगे हैं. हमने सेट को बनाने में ज्यादातर रंगों और लकड़ी का इस्तेमाल किया.  

डिजाइन्स फाइनल करने के बाद हमें 45 दिन का समय लगा. 70 से लेकर 120 लोग एक 9 घंटे की शिफ्ट में काम करते थे. तब जाकर कहीं लाइटिंग, कैमरा सब सेट हो पाया. 

बता दें, इससे पहले कपिल के शो के सेट को मोहल्ला और घर की थीम पर बनाया गया था. वहीं एक कैफे भी डिजाइन किया गया था. इस बार इसे एयरपोर्ट बेस्ड दिखाया गया.