PM मोदी ने टैब में देखा रामलला का सूर्य तिलक फिर सीने पर हाथ रख ये किया

17 April 2024

रामनवमी पर अयोध्या में रामलला का 'सूर्य तिलक' दर्पण और लेंस से युक्त एक विस्तृत तंत्र के माध्यम से किया गया.

Credit: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

पीएम मोदी की दो तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वो रामलला के सूर्य तिलक का नजारा देखते नजर आ रहे हैं.

Credit: एक्स

एक तस्वीर में पीएम मोदी ने अपने सीने पर हाथ रख रामलला का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं.

Credit: एक्स

पीएम मोदी ने अपनी तस्वीरों को ट्वीट कर लिखा, 'नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला.'

Credit: एक्स

उन्होंने आगे लिखा, 'श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है. ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा.'

Credit: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को उद्घाटन किए गए नए मंदिर में राम मूर्ति की प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है.

Credit: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

रामनवमी के दिन सूर्य तिलक लगभग चार-पांच मिनट के लिए किया गया था. इस दौरान सूर्य की किरणें सीधे राम लला की मूर्ति के माथे पर केंद्रित रहीं.

Credit: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट