SIRAJ GILL NITISHITG 1750062862923

टीम इंडिया में होगी इस खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री! इंग्लैंड में ही रुकने को कहा

AT SVG latest 1

16 June 2025

Credit: Getty/PTI/BCCI

Shubman Gill In Test JerseyITG 1748160163992

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज 20 जून (शुक्रवार) से शुरू हो रही है.

shubman and dhruv1ITG 1747550089306

सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी 17 जून को लीड्स पहुंचेंगे.

pant gill team india 5 06 12 12h54m16s348ITG 1749714179807

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. 

harshit rana6ITG 1750062864335

Revsportz की रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड में ही रुकने को कहा गया है.

harshit rana1ITG 1750062871307

हर्षित को टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था. हालांकि हर्षित इंडिया-ए टीम का हिस्सा थे.

karun nair vs england lionsITG 1748762356070

इंडिया-ए ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ 2 चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मैच खेले. फिर इंडिया-ए और इंडिया के बीच इंट्रा स्क्वॉड मुकाबला भी हुआ.

harshit rana4ITG 1750062867225

अब हर्षित राणा को यदि इंग्लैंड में ही रुकने को कहा गया है, तो उनकी भारतीय टीम में सरप्राइज एंट्री की संभावना बनती दिख रही है.

harshit rana2ITG 1750062865782

हर्षित राणा ने अपना टेस्ट डेब्यू नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में किया था. 

harshit starc2ITG 1750062869234

23 साल के हर्षित राणा ने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 4 विकेट दर्ज हैं.