16 June 2025
Credit: Getty/PTI/BCCI
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज 20 जून (शुक्रवार) से शुरू हो रही है.
सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी 17 जून को लीड्स पहुंचेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.
Revsportz की रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड में ही रुकने को कहा गया है.
हर्षित को टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था. हालांकि हर्षित इंडिया-ए टीम का हिस्सा थे.
इंडिया-ए ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ 2 चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मैच खेले. फिर इंडिया-ए और इंडिया के बीच इंट्रा स्क्वॉड मुकाबला भी हुआ.
अब हर्षित राणा को यदि इंग्लैंड में ही रुकने को कहा गया है, तो उनकी भारतीय टीम में सरप्राइज एंट्री की संभावना बनती दिख रही है.
हर्षित राणा ने अपना टेस्ट डेब्यू नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में किया था.
23 साल के हर्षित राणा ने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 4 विकेट दर्ज हैं.