g61315f666 1745571922

ये है भारत की सबसे साफ नदी

gnttv com logo

(Photos Credit: Getty/Pexels/Pixabay)

g3da70a6b4 1745571954

भारत में हजारों नदियां हैं, लेकिन सबसे साफ मानी जाती है उमंगोट नदी.

gc874cd982 1745571954

यह नदी मेघालय के दावकी गांव में बहती है.

pexels pho 1745572002 2

उमंगोट की खासियत है इसकी क्रिस्टल क्लियर पानी, जिसमें नाव हवा में तैरती दिखती है.

इसे देखकर लगता है मानो कोई कांच की शीट पर नाव चल रही हो.

स्थानीय लोग इसे “भारत की सबसे सुंदर नदी” भी कहते हैं.

यहां प्लास्टिक पर पूरी तरह बैन है, जिससे सफाई बनी रहती है.

नदी के किनारे के गांववाले मिलकर इसकी सफाई करते हैं.

नदी के किनारे के गांववाले मिलकर इसकी सफाई करते हैं.

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो ये जगह आपके लिए स्वर्ग से कम नहीं.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.