नवरात्रि के व्रत में खाएंगे ये चीजें तो कंट्रोल में रहेगा वजन और बनेगी रहेगी एनर्जी

9 April 2024

9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू है और इस मौके पर बहुत सारे लोग 9 दिनों का व्रत रखते हैं.

Credit:AI

नवरात्र के उपवास में अगर सही तरीके से डाइट को फॉलो किया जाए तो वजन भी नियंत्रित होगा और एनर्जी भी बनी रहेगी.

Credit:AI

हमारे सहयोगी आजतक से बात करते हुए न्यूट्रिशन कंसल्टेंट डॉ. मेघना पासी ने इस बारे में जानकारी दी है.

Credit:AI

उनके मुताबिक उपवास में कट्टू, सिंघाड़े के आटे की पूड़ी, पकौड़ी या हलवा की बजाय रोटी या खिचड़ी बनाकर सेवन करें.

Credit:AI

आलू फ्राई खाने की बजाय उबले हुए आलू का इस्तेमाल करें. फ्राई आलू में कैलोरी काफी ज्यादा होती है.

Credit:AI

इसके अलावा भरपूर मात्रा में फलों का सेवन करें. इससे आपको जरूरत का विटामिन, मिनरल और फाइबर मिलेगा.

Credit:AI

जड़ वाली सब्जी जैसे आलू, जिमीकंद, शकरकंद, अरबी इत्यादि का सेवन करें. पर ध्यान दें इनमें कैलोरी अधिक होती है.

Credit:AI

प्रोटीन और कैल्शियम की कमी न हो इसके लिए दूध और डेयरी वाली चीजें खाएं. दही, छाछ, पनीर और घी ले सकते हैं.

Credit:AI

व्रत में चाय, कॉफी ज्यादा न पिएं. इनसे शरीर डिहाइड्रेट होता है. इसकी जगह नारियल पानी, नींबू पानी, मिल्कशेक इत्यादि लें.

Credit:AI