chanakya 2ITG 1746866193426

इन 5 जगहों पर कभी न बनाएं अपना घर, नर्क से नहीं है कम

AT SVG latest 1

17 June 2025

Aajtak.in

chanakya 3ITG 1747812992806

आचार्य चाणक्य ने अपनी किताब चाणक्य नीति में पांच ऐसे स्थानों क जिक्र किया है, जहां इंसान को अपने सपनों का आशियाना यानी घर नहीं बनाना चाहिए.

chanakya nitiITG 1750167441852

चाणक्य ने एक श्लोक कहा है- 'लोकयात्रा भयं लज्जा दाक्षिण्यं त्यागशीलता। पञ्च यत्र न वर्तन्ते न कुर्यात् तत्र संस्थितिः ॥'

house-isolated-field

इस श्लोक के माध्यम से चाणक्य ने इंसान के रहने के लिए पांच जगहों को वर्जित माना है. आइए आपको बताते हैं कि ये जगह कौन सी हैं.

Getty Images

Bank JobsITG 1744264756671

1. जहां रोजी-रोटी का कोई साधन ना हो. आजीविका-व्यापार करने का साधन ना हो. वहां व्यक्ति को नहीं रहना चाहिए.

Money 2025 New photoITG 1749556286750

इसके बिना इंसान का जीवन नहीं चल सकता. इसलिए आदमी को आय के स्रोतों को ध्यान में रखते हुए रहने की जगह का चुनाव करना चाहिए.

Getty Images

haunted house gettyITG 1748345441227

2. जहां आपको डर या भय का माहौल मिले, ऐसी जगह पर भी कभी घर बनाने से बचना चाहिए,

Getty Images

Chanakya mainITG 1742230419104

3. जिस जगह लोगों में समाज या कानून का भय न हो, वहां पर भी नहीं रहना चाहिए. ऐसी जगह पर रहने से परिवार को नुकसान होता है.

woman in black suitITG 1746630817050

4. जिस जगह लोक लाज की भावना का ध्यान न रखा जाता हो, उस जगह भी घर नहीं बनाना चाहिए. क्योंकि ऐसे स्थान पर रहने से सम्मान प्राप्त नहीं होता है.

hindu man prayerITG 1746454008959

5. जहां परोपकारी लोग न हों और जिनमें त्याग की भावना नहीं रहती उस जगह पर भी रहने से बचना चाहिए.

Getty Images